उनवल।खजनी गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल क्षेत्र हरपुर बुदहट में तीन वाहन चोर समेत छह चोरी के बरामद कर उपब्लधि हासिल किया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील कुमार गुप्ता के कुशल मार्ग दर्शन में चेकिंग के दौरान तीन बाइक पर सवार कट्सहरा तिराहे से गुजर रहे युवकों को गिरप्तार कर लिया गया । थनाध्यक्ष देवेन्द्र लाल मय पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान घेरा बन्दी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया पकड़े गए अभियुक्त के निशान देही पर तीन चोरी के बाइक चोरी के बरामद किया गया ।
आज SP साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव व क्षेत्राअधिकारी खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण खजनी कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया । हरपुर बुदहट क्षेत्र सोनबरसा के बीच पचौरी पुलिया के पास थनाध्यक्ष देवेंद्र लाल सहयोगी पुलिस के साथ चेकिंग कर रहे थे ,उसी दौरान तीन बाइक पर पांच लोग सवार होकर आ रहे थे । चेकिंग देख बाइक छोड़ भागने लगे जिसमे दो भागने में सफल हुए तीन को दबोच को लिया गया । पकड़े गए अभियुक्तों के निशान देही पर तीन अभियुक्त को गिरप्तार कर लिए ,मौके से तीन बाइक भी बरामद कर लिया गया । पकड़े गए अभियुक्तों के निशान देही पर तीन अन्य चोरी के बाइक बरामद हुआ ।
*पकड़े गए अभियुक्त* 1 हरिहर पुत्र पांचू निवासी भेलाभार थाना हरपुर बुदहट गोरखपर ,2 राम आशीष पुत्र सुनील निवासी भेलाभार ,हरपुर बुदहट गोरखपुर,3- प्रिंस पुत्र बृजभान निवासी गोपाल पुर गोला जनपद गोरखपुर,
*गिरप्तार करने वाली पुलिस टीम* , थनाध्यक्ष देवेंद्र लाल , उप निरीक्षक, विनोद कुमार यादव , हे कांस्ट्रेबल, जटाशंकर , विशाल शर्मा ,बृजेश यादव,
को कार्रवाई कर पुलिस ने जेल भेजा