Share here

गोरखपुर।आरोग्यम योग मंदिर (ट्रस्ट) के द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क (मर्म- दाब) एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर दिनांक 3 मार्च को संपन्न हुआ।

इस अवसर पर भारत सेवाश्रम संघ गोरखपुर के संरक्षक श्री नि:श्रेयानन्द जी महाराज के द्वारा शिविर का समापन किया गया।

इस अवसर पर महाराज जी ने कहा कि यह संस्था सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। आम जनमानस को स्वस्थ्य लाभ मिल रहा है संस्था ने एक्यूप्रेशर पॉइंट के माध्यम से उपचार करके राहत दिलाई । किसी भी रोग या कोई कष्ट है तो उसके इलाज के लिए बहुत सारी औषधियां योग आसन एवं अभ्यास कारगर हो सकते हैं । लेकिन तात्कालिक रूप से एक इमरजेंसी सेवा के रूप में किसी भी रोग या कष्ट के निस्तारण के लिए उसके उपचार के लिए एक्वाप्रेशर एक महत्वपूर्ण चिकित्सा विधि के रूप में हमारे सामने है रोग या कष्ट किसी भी प्रकार का हो रक्तचाप है ,सिर दर्द है, वायु विकार है, नाभि का डोलना है अन्य अनेक प्रकार के ऐसे लोग जो अचानक प्रकट हो कर के अपने लक्षण से व्यक्ति को परेशान करते हैं अथवा लंबे समय से उनके शरीर में स्थित है तात्कालिक रूप से उसका इलाज एक्यूप्रेशर से अच्छा अन्य कोई विधा में नहीं हो पाता है।

अन्य किसी ज्ञान में इसका तात्कालिक इलाज नहीं है एक योगाभ्यासी के लिए अथवा योग शिक्षक के लिए जहां प्राथमिक उपचार के विशेषताओं को जानना आवश्यक है। उसमें एक्यू प्रेशर उसका विशेष सहायक के रूप में काम आ सकता है तात्कालिक उपचार और आराम विश्राम यह सारा कार्य एक्वा प्रेशर के माध्यम से दिया जा सकता है इस शिविर में आने वाले रोगियों ने अपने अनुभव को बेहतर बताया। इस विधा की प्रशंसा और उससे मिलने वाले आराम से अभिभूत होकर के संस्थान को सहयोग करने के लिए संकल्प भी किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री पतंजलि महिला योग समिति के जिला प्रभारी ममता श्रीवास्तव जी, रघुवंश हिन्दू जी, मनीष मिश्रा जी, डा. संजय सिंह, डा. देवेंद्र पटेल जी, कैप्टन ओम प्रकाश मिश्र, डा. अनिल योगी, बृजेश यादव, विजय यादव, वंदना सिंह, सारिका, आरती गुप्ता, गणेश यादव, आशुतोष वर्मा, दीपा पांडेय, रामदयाल सिंह आदि लोगो की उपस्थिति रही।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *