Share here

मीरगंज नगर पंचायत राजनीतिक सस्पेंस खत्म विकाश के मुद्दे पर सभी पार्षद आए एक साथ

शक्ति सिंह ब्यूरो चीफ गोपालगंज

मीरगंज-मीरगंज नगर पंचायत पर पिछले 20 दिनों से लगातार सस्पेंस का माहौल बना हुआ हैं। ज्ञात हो कि 7 तारीख को नगर अध्यक्ष एवं नगर उपाध्यक्ष के ऊपर अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था जिसके बाद से ही मीरगंज नगर पंचायत में राजनीतिक गहमागहमी स्थिति बनी हुई थी। लेकिन इन्हीं अटकलों के बीच आज मीरगंज के नगर अध्यक्ष मोहिता कुमारी ने मीरगंज नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय लक्ष्मण चौधरी की पत्नी एवं वर्तमान वार्ड पार्षद फूलमती देवी से उनके आवास पर आशीर्वाद लेने पहुंची। जिसके बाद से यह अनुमान लगाया जा सकता था की अब इस सस्पेंस से जल्द ही पर्दा उठने वाला है। इसके बाद नगर अध्यक्ष ने अपनी बड़ी बहन और नाराज चल रही पूर्व नगर अध्यक्ष पूजा देवी के आवास के तरफ रुख किया । वहां पहुंच कर बड़ी बहन पूजा देवी से घंटो बातचीत के बाद दोनों ने मीरगंज के विकाश कार्यों में तेज़ी से काम करने की बात पर सहमति जताई। इसके साथ ही मीरगंज के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सभी अटकलों का समापन होते हुए दिख रहा है। इस औपचारिक मीटिंग के बाद मीरगंज नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षदों ने विकास के मुद्दे पर सहमति जताते हुए और वर्तमान नगर अध्यक्ष के ऊपर विश्वास दिखाते हुए मीरगंज नगर पंचायत के विकास के लिए सभी ने फिर से साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया है। मौके पर नगर उपाध्यक्ष धनंजय यादव, ज्योति भूषण, सत्येंद्र कुमार, मंजू देवी, मनोज साह, प्रियंका देवी, आनंद यादव, मैनेजर सोनी, ताराचंद गुप्ता आदि सभी पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *