*एसपी ट्रैफिक ने शुरू किया शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान*
*शराबियों की चेकिंग से मचा हड़कप शराबियों में देखी गयी बेचैनी*
*पादरीबज़ार चौराहा और जेल बाई पास रोड पर हुई बड़ी कार्यवाही*
*गोरखपुर*– आगामी होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जहाँ जिले भर के अधिकारी लगातार काम कर रहे है वही पुलिस यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा भी होली पर्व को लेकर आज से शराबियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया है आज पादरीबज़ार और जेल बाई पास रोड पर अपने होमगार्डस के जवानों के साथ बड़े अभियान की शुरुआत किया दो पहिया चार पहिया और बस चालको को रोक कर ब्रेथ एनालाइजर मशीन लगा कर कर करीब 50 से अधिक लोगो की चेकिंग किया इस बीच बहुत ऐसे लोग मिले जो शराब पीकर अपने वाहन चला रहे थे उन सभी पर मोटर वाहन एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई एस पी ट्रैफिक की शराबियों के खिलाफ इस कार्यवाही से शराबियों में हड़कप मच गया लोग इधर उधर भागने लगे लेकिन सभी को पकड़ा गया और चेकिंग की गई साथ ही जिन्होंने शराब पी रखा था उन पर कार्यवाही के साथ साथ शख़्त लहजे में शराब पीकर वाहन न चलाने की चेतावनी दी गयी। मीडिया से बात करते हुए एस पी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया है कि त्योहारों पर अक्सर देखा जाता है कि ज़्यादा मात्रा में शराब पीकर लोग अपने वाहन चलाते है और आम जनमानस को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ये भी अक्सर देखा जाता है शराब पीकर वाहन चलाने वाले लीग बड़ी दुर्घटनाओं को दावत देते है मेरा उन सभी से ये अनुरोध है कि वाहन चलाते समय शराब पीकर वाहन न चलाये और अगर शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े गए तो कड़ी कानूनी कार्यवाही होंगी