Share here

 

शक्ति सिंह, ब्यूरो चीफ गोपालगंज

 

मीरगंज– मीरगंज नगर पंचायत अध्यक्षा के रूप में मोहिता कुमारी एवं उपाध्यक्ष के रूप में धनंजय यादव बने रहेंगे , बता दें कि दोनों पक्षों के एक साथ आने और सहमति के बाद प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया । ज्ञात हो की पिछले 7 अगस्त को नगर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को मीरगंज नगर पंचायत के अंतर्गत विकास कार्यों एवं शहर में साफ सफाई के कार्यों में अनदेखा करने के कारण इनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसके बाद से ही नगर पंचायत की राजनीतिक में लगातार रोज़ नए नए समीकरण की स्थिति एवं सस्पेंस बना हुआ था। मीरगंज नगर पंचायत में कुल 16 पार्षदों में से 8 पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। लेकिन अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के निर्धारित समय से ठीक 2 दिन पहले नगर अध्यक्ष मोहिता कुमारी और उपाध्यक्ष धनंजय यादव के अपने विरोधी खेमे के पार्षद फूलमती देवी एवं मंजू देवी के आवास पर मुलाकात और उनसे आशीर्वाद लेने के बाद से ही अटकलों का दौर और सस्पेंस की समाप्त होती दिख रही थी। और इसके बाद पूर्व नगर अध्यक्ष एवं बड़ी बहन पूजा देवी से उनके आवास पर मुख्य पार्षद से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेने के बाद से ही सभी अटकलों पर विराम लग गया। विपक्षी खेमे से वर्तमान वार्ड पार्षद पति आनंद यादव ने बताया कि फिलहाल कुछ पार्षदों के एक साथ ना आने के कारण हम लोग अभी इस मुद्दे से अलग हो गए। लेकिन आगे मीरगंज के विकास के लिए उनका हर संभव प्रयास ज़ारी रहेगा। फिलहाल सभी पार्षदों ने मीरगंज के विकास की बात पर सहमति जताई है। जिसके बाद पक्ष और विपक्ष दोनों पार्षदों के बढ़ते आपसी तालमेल के बाद यह स्पष्ट हो गया है की मीरगंज नगर पंचायत में सत्ता परिवर्तन की फिलहाल कोइ भी गुंजाइश नहीं बची है। सभी पार्षदों एक साथ आने से अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद मोहिता कुमारी ने न्यूज़ सबकी पसंद से बात करते हुए बताया की कुछ पार्षदों के बीच में कुछ बातों को लेकर मतभेद था जिसे बैठकर बातचीत से सुलझा लिया गया है। वहीं नगर उपाध्यक्ष धनंजय यादव ने कहा कि पार्षदों में कुछ मतभेद के साथ साथ कुछ गलतफहमी हो गई थी, जिससे वह नाराज चल रहे थे। सबके साथ बैठकर बातचीत करने के बाद अब सब कुछ ठीक है। कोरोना के इस विषम परिस्थिति में मीरगंज के विकास कार्यों की रफ़्तार में कुछ कमी ज़रूर आई थी, लेकिन इस विषम परिस्थिति में भी हमने अपने एजेंडे पर काम कर रहे थे, जिसे हम अपने कार्य काल में ही सभी पार्षदों के सहयोग से पूरा भी करेंगे। सबका साथ सबका विकास और सबके साथ से हम सब मीरगंज नप को विकाश को तेज़ रफ़्तार देने के लिए एक साथ होकर हमेशा खड़े रहेंगे।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *