CSK के लिए एक और बुरी खबर, इस बार नहीं खेल पाएंगे IPL का ओपनिंग मैच
कोरोना वायरस के कारण आईपीएल का 13वां सीजन इस बार यूएई में होने जा रहा है, मगर अब आईपीएल और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों के लिए यह बुरा सपना बनता जा रहा है. पहले दीपक चाहर सहित चेन्नई सुपर किंग्स के करीब 12 सदस्य इस महामारी की चपेट में आ गए और फिर टीम के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना निजी कारणों के चलते भारत लौट गए और अब वह आईपीएल के इस सीजन में नहीं खेलेंगे.
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक और बुरी खबर आ रही है. जानकारी मिल रही है कि टीम आईपीएल के 13वें सीजन का ओपनिंग मैच शायद नहीं खेल पाएगी. लीग का आयोजन पहले मार्च में होना था, जिसे टाल दिया गया था. उस समय बीसीसीआई के शेड्यूल के अनुसार 4 बार की विजेता मुंबई इंडियंस और 3 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल के 13वें सीजन का ओपनिंग मैच खेला जाना था. यहीं नहीं धोनी के संन्यास लेने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक ट्वीट कर इसकी पुष्टि की थी कि यूएई में आईपीएल का ओपनिंग मैच 19 सितंबर को उनकी टीम और सीएके के बीच खेला जाएगा.