शिक्षा ही विकास का प्रथम और अंतिम सोपान,। मनोज कुमार दास
विकलांग छात्रो के लिए आश्रम खोलेगा महाविद्यालय
मनोज कुमार दास, प्रकृति अनाथ आश्रम के हैं राष्ट्रीय उत्तराधिकारी
कई प्रदेशों में है आश्रम के विद्यालय*
सलेमपुर में भी जमीन की होगी खरीद बनेगा मंदिर और विद्यालय
न्यूज सबकी पसन्द। नागेन्द्र कुशवाहा
लार(देवरिया) प्रकृति कभी कभी चमत्कार करती है और वह चमत्कार प्रकृति अपने कार्यों को कराने को लेकर करती है ,।प्रकृति ने प्राकृतिक रूप से कुछ ऐसे शख्सियत को जन्म देती है, जो प्राकृतिक नियमों का पालन करते हुए, मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं का ध्यान रख कर मानव हित में सतत विकास के रास्ते खोलने के लिए अपने जीवन को समर्पित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं।
प्रकृति अनाथ आश्रम के राष्ट्रीय प्रभारी मनोज कुमार दास जी ने लार क्षेत्र के सतोतर में आश्रम की एक औपचारिक बैठक में ,लार, भागलपुर, भटनी, सलेमपुर,बरहज, ब्लॉक के पदाधिकारियों के साथ रूबरू होते हुए, कहे कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे जीवन की हर बाधा को कटा जा सकता है।दास जी ने जीवन की तमाम बातों को अपने पदाधिकारियों के बीच रखकर जीवन की सच्चाइयों से अवगत कराया।और हर हाल में शिक्षा के विस्तार पर जोर दिया।अंत में, वे गॉव में स्थित एक पुराने जमाने के ध्वस्त मंदिर को देखने गए।और वहाँ उपस्थित लोगों से मंदिर निर्माण का आश्वासन दिया और कहे कि जितना जल्द हो सके उतना जल्द गॉव के लोगो की सहमति बनाकर निर्माण कार्य शुरू कराया जाय।मंदिर निर्माण में जितना भी सामान लगेगा सारा सामान प्रकृतिअनाथ आश्रम के द्वारा यहाँ तक भिजवाया जायेगा।
इस बैठक में महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका द्विवेदी, प्रदेश महासचिव सुनील कुमार यादव, रामघाट अनाथ आश्रम के महंत नागा बाबा संगेश्वर गिरी,रामघाट आश्रम कुशीनगर के व्यवस्थापक संत रामनिवास यादव, अनिल कुमार विश्वकर्मा जिला महासचिव कुशीनगर, अभिषेक कुमार शर्मा कुशीनगर,गोरखपुर मंडल अध्यक्ष नागेंद्र कुशवाहा, सलेमपुर तहसील अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा, तहसील महामंत्री रामविलास गोंड, लार ब्लॉक अध्यक्ष रामकिशोर, लार ब्लॉक महामंत्री सच्चितानंद, भागलपुर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ गोपेश कुमार पत्रकार, संयोजक संदीप मौर्या, बरहज ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष दिलीप, भटनी ब्लॉक अध्यक्ष डॉ रोशन लाल, उपाध्यक्ष अम्बिका सिंह,समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।और मनोज कुमार दास जी समेत उनके साथ आये सभी लोगों का माल्यार्पण करके ह्रदय से स्वागत किया।