*कमजोर बच्चों के लिए तहसील स्तर पर खुलेंगे निःशुल्क कोचिंग सेंटर: मनोज कुमार दास*
*आश्रम की शाला में तराशे जाएंगे मेधावी, आईएएस, पीसीएस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बनेगे टॉपर* ।
रिपोर्टर-नागेन्द्र कुशवाहा देवरिया
प्रकृति अनाथ आश्रम सर्वधर्म समूहिक विवाह सेवा समिति व प्रकृति अनाथ आश्रम सामाजिक व शैक्षणिक संस्थान द्वारा तहसील स्तर पर गरीब परिवारों के बच्चो के लिए निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोला जाएगा। इसकी शुरुआत देवरिया जनपद के तहसीलों से होगी।
उक्त बातें आश्रम के राष्ट्रीय प्रबन्धक व उत्तराधिकारी मनोज कुमार दास ने पत्रकारों से वार्ता के क्रम में कुशीनगर जनपद के कुण्डवा उर्फ दिलीप नगर स्थित रामघाट मन्दिर परिसर में कही। जहां आश्रम कार्यालय, शिवमन्दिर, माता भगवती मन्दिर, धर्मशाला, यज्ञशाला, शौचालय, स्नान घर आदि निर्माण हो रहा है। आगे *श्री दास ने कहा कि गरीब परिवारों के मेधावी बच्चे परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं होने से पढ़ाई बीच मे छोड़ देते हैं।* *ऐसे मेधावियों को आश्रम निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोलकर योग्य शिक्षकों के द्वारा पढ़ाने की व्यवस्था करेगा।* आश्रम की इस शाला में तराशे मेधावी आईएएस, पीसीएस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बनेगे टॉपर और देश का भविष्य बनेंगे। आश्रम इस पुनीत कार्य में हर तरह का सहयोग करेगा। विदित हो कि
*आश्रम पूरे देश मे अनाथ बच्चों , वृद्धो, विकलांगों के लिए आश्रम की स्थापना जन सहयोग से कर रही है। साथ ही प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर तक की शिक्षा के संस्थान खोले जा रहे हैं।* इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।