Share here

*पुल की टूटी रेलिंग,दे रही दुर्घटना को दावत*

रिपोर्टर-नागेन्द्र कुशवाहा देवरिया

*देवरिया:* जिले के मईल विकासखंड भागलपुर क्षेत्र अंतर्गत पिपरा बांध गांव के पास राम जानकी मार्ग पर बने जमुआर नाला का पुल पूरी तरह जर्जर हो चुका है पुल के दक्षिण साइड का रेलिंग टूट चुकी है उसके बावजूद भी मजबूरी बस उस रास्ते बड़ी से छोटी गाड़ी और लोगों का आना जाना जारी ही है उस रास्ते चल रहे लोग अगर पुल के पास थोड़ा सा ध्यान न दिए या उस रास्ते चल रहे कोई भी गाड़ियां थोड़ा भी अनबैलेंस होने पर रेलिंग टूटने के वजह से सीधे गड्ढे में जा गिरेगी अगर समय रहते उससे संबंधित विभाग और अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया तो किसी ना किसी दिन पिपरा बांध गांव के पास राम जानकी मार्ग पर बना जमुआर नाला पुल एक बड़ी घटना को दावत दे सकता है।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *