किशोर कुमार, संवाददाता
पंचदेवरी(गोपालगंज)। रविवार को एएसआई रंजीत कुमार के नेतृत्व में प्रखण्ड भर में फ्लैग मार्च निकाला गया, तो वहीं आज विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर प्रशासन काफी सख्त दिख रहा है.हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.वहीं,आचार संहिता का पालन कराने को लेकर वाहनों की सघन जांच भी की जा रही है.सोमवार को उड़नदस्ता की टीम ने पंचदेवरी में वाहनों की जांच की.उड़नदस्ता टीम के दंडाधिकारी सुनील कुमार सिंह,एइओ अभिनव भारती,देवराज कार्तिकेय,एएसआइ रेयाज अहमद आदि पदाधिकारियों ने एक-एक वाहन की तलाशी ली.वाहनों की जांच पड़ताल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी भी करायी गयी.कई जगहों पर अर्धसैनिक बलों ने वाहनों की जांच की.यूपी की ओर से रहे एक-एक वाहन पर टीम की विशेष नजर थी.उड़नदस्ता टीम के दंडाधिकारी ने बताया जांच के क्रम में चुनाव में प्रोलभन देने वाली वस्तुओं,पैसा,शराब, हथियार आदि की तलाशी ली जा रही है.मास्क नहीं लगाने वालों पर भी कार्रवाई की गयी.