आपसी बिबाद में बाप बेटे घायल।
संबाददाता जीतेन्द्र पाठक
(हथुआ )
न्यूज़ सबकी पसन्द
हथुआ (गोपालगंज) : हथुआ अनुमंडल के मीरगंज थाना क्षेत्र के कविलेशवा गाँव में सोमवार को सुबह आपसी विवाद में दो पक्षो के बीच मारपीट में दो ब्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गयें! सनद रहे की उदय नारायण सिंह पिता शारदा नन्द सिंह गाँव कविलेशवा थाना मीरगंज निवासी ने आरोप लगाया है कि मेरे ही बडे भाई सतेन्द्र सिंह ने मुझे एवं मेरे पिताजी जी को लाठी से सर पर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया!
आगे बताते चले कि दोनों घायलों का ईलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में ईलाज डाक्टर रमेश राम के देख रेख में किया गया! पुलिस मामले की जांच कर रही है!