Share here

बड़का गाँव मुक्ति आदर्श विद्यायल मे जदयू का चुनावी सभा सम्पन्न।

 

संवाददाता जीतेन्द्र पाठक
(हथुआ )

न्यूज़ सबकी पसंद

हथुआ गोपालगंज : – बिहार में नेताओ का चुनावी सभा लगतार जारी है इसी क्रम में बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री सह हथुआ विधानसभा के प्रत्याशी रामसेवक सिंह विधानसभा क्षेत्र के बड़का गाँव मुक्ति आदर्श बिद्यालय में अपने सैकड़ो समर्थको के साथ सभा का आयोजन किये इस आयोजन का अध्यक्षता अमरेश राय के द्वारा की गई सभा का आयोजन भाजपा नेता बिधानसभा प्रभारी ललन माझी ने की, इस चुनावी सभा मे हजारों के संख्या मे लोग एकजुट होकर सभा का सुंदरता बढ़ाने मे अपना बहुमूल्य समय दिया इसी क्रम मे मंच से सभी आये हुए समर्थको से रामसेवक सिंह ने कहा कि बिहार की जनता अब जंगलराज में वापस लौटना नही चाहती है । बिहार में एनडीए के नेरतित्व में विकास हुआ है । एनडीए के विकास को देखते हुए बिहार में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है । नीतीश जी के शासन कल में बिहार में रामराज्य स्थापित हुआ है ।2005 के पहले बिहार मे जगल राज था उस समय लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल रहता था बिहार के लोगों के लिए ना तो शिक्षा का बेवस्था था, ना रोड, ना स्वास्थ्य का उत्तम बेवस्था ना पानी का आज हमारी सरकार इन सारी व्यवस्थाओं को पूर्ण की है तथा आगे इससे भी बेहतर करने का प्रयास करती रहेगी तथा साथ ही उन्होंने कहा की जिस समय लालू यादव का सरकार थी तो हमारी बेटी बहने सुरक्षित नहीं रहती थी तथा अपराध ही अपराध देखने को मिलता था आज अगर शांति का स्थापना हुआ है ओ हमारी जदयू सरकार का देंन है इस सभा के मुख्य अतिथि ललन राय ने सभी मतदाताओं से एक जुट हो कर बोट करने की बात कही साथ ही उन्होंने पांचवा बार माननीय बिधायक रामसेवक सिंह को जिताने के लिए जनता से अपील की इस सभा मे अध्यक्ष अमरेश राय, भाजपा नेता बिधानसभा प्रभारी ललन माझी, सांसद डाक्टर आलोक कुमार सुमन, अखिलेश मिश्रा,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ज्योति भूषण, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह, अखिलेश सिंह, राजकिशोर सिंह, अभिषेक सोनी, डाक्टर राजकिशोर सिंह, मुन्ना राय, दीपू शर्मा, इत्यादि जदयू के हजारों कारकर्ता उपस्थित रहे ।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *