पंचदेवरी में श्रद्धा के साथ विसर्जित की गई मां दुर्गा की प्रतिमाएं ।
संवाददाता सुनील कुमार पंचदेवरी
नवरात्र के समापन के साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमाओं का सोमवार को कुंडों में श्रद्धा के साथ विसर्जन किया गया। मां दुर्गा पूजन समितियों की केन्द्रीय कमिटियों व श्री दुर्गापूजा महासमिति के नेतृत्व में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। जमुनहां की प्रतिमाएं जहां झरही नदी के तट पर विसर्जन कुंड पहुंची वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गई थी। सुबह सात बजे से शुरू हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन शाम पांच बजे तक चला। कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार पहले की अपेक्षा अधिक भीड़ नहीं रही। साथ ही भक्तों ने भी संयम का परिचय दिया। व्यवस्था का जायजा लेने झरही नदी के तट पर पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सुनील कुमार पुलिस बल के साथ विसर्जन स्थल पर पहुंचे। प्रतिमाओं का विसर्जन मां के जयकारों के साथ किया गया। कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार छोटे आकार की प्रतिमाएं श्रद्धालुओं ने स्थापित की थी। प्रतिमा विसर्जन के दौरान शारीरिक दूरी का भी पालन श्रद्धालुओं ने किया। सादगी के साथ विसर्जन जुलूस जमुनहां बाजार व ग्रामीण क्षेत्र में निकाला गया। सुबह से ही प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर श्रद्धालु उत्साहित रहे।
इसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। विभिन्न घाटों पर बच्चे, युवा और बुजुर्ग भी मौजूद रहे। लोगों ने विसर्जन के दौरान नदियों में स्नान भी किया। मौके पर सुनील गुप्ता, रजत कुमार, धर्मेन्द्र गुप्ता, गुरूजिता सिंह, अनूप कुमार, शन्नी मद्देशिया, दिनेश चौहान, राहुल केशरवानी,सम्मी सिंह,सत्यम सिंह,पवन मद्धेशिया, सन्नी गुप्ता,रोशन गुप्ता,अनिल मद्धेशिया, आदि लोग थे।