Share here

पंचदेवरी में बोलेरो पलटी, अधा दर्जन मजदूर घायल
– लखनउ से बोलेरों रिजर्व कर एक साथ आ रहे थे मजदूर
– जिवकोपार्जन के लिए दुबई के दोहा कतर में करते है मेंें मजदूूूरी

 

पंचदेवरी संवाददाता:- सुनील कुमार

पंचदेवरी पिकेट थाना क्षेत्र के पंचदेवरी तमकुहीं मुख्य मार्ग पर सिकटियां वैष्णो मठ के समीप लखनउ से आ रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार आधा दर्जन मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानिय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हे बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घायल सीवान जिले के टड़वा गांव के जितेन्द्र यादव, डूमर बुजुर्ग गांव के नागेन्द्र राम, मुन्ना प्रसाद, मोहम्मद अजहर हुसैन, बृजेश यादव, मिरगंज थाना के खतनी टोला गांव के मोहम्कद वकील अंसारी, पिपरा गांव के राजवंशी सिंह शामिल है। सभी लोग रोजी रोटी के लिए दुबई के दोहा कतर में मजदूरी का काम करते थे। वे सुबह में दुबइ से लखनउ पहुंचे। वहां से रिजर्व कर बोलेरो लेकर गांव आ रहे थे कि रास्तें में पंचदेवरी के सिकटियां के पास वैष्णो मठ के सामने बोलेरो पलट गई। जिसमें सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सुचना मिलते हीं कटेया थाने के एसआई रेयाज हुसैन सभी घायलो को बेहतर इलाज के लिए उनके परिजनेां के साथ जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं बोलेरों को जब्त कर लिया। हालांकि चालक फरार हो गया था।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *