लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने किया चुनावी सभा, उमड़ी जनसैलाब।
संवाददाता जितेंद्र पाठक ( हथुआ)
न्यूज़ सबकी पसंद
हथुआ गोपालगंज:- बिहार विधानसभा चुनाव 2020 दूसरे चरण को लेकर बिहार में नेताओं का चुनावी सभा लगता जारी है इसी क्रम लोजपा के उम्मीदवार राम दर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर ने बुधवार को बरवा कपरपुरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय मैं चुनावी सभा का आयोजन किया इस दौरान हजारों हजार की संख्या में लोग जुटे रहे तथा मुन्ना किन्नर को भारी मतों से विजई बनाने के लिए एकजुटता दिखाई इस दरमियान लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने गठबंधन से अलग हो कर चुनाव लड़ रहे लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान नीतीश के खिलाफ जमकर जुबानी तीर चलाएं। कमोबेश उनकी हर चुनावी रैली में नीतीश कुमार उनके निशाने पर हैं। कभी रोजगार तो कभी विकास के मुद्दे मगर निशाने पर हर बार नीतीश कुमार। उन्होंने ताजा हमला फिर नीतीश कुमार पर
कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवा विरोधी हैं और बिहार फस्ट, बिहारी फस्ट बनाने के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाना आवश्यक है। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को लोजपा प्रत्याशी राम दर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर के समर्थन में स्थानीय बरवा कपरपुरा मैदान में आयोजित चुनावी सभा में कहीं।
अफसरशाही को बढ़ावा देने की बात कह कर साधा निशाना
उन्होंने नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार व अफसरशाही को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि इच्छाशक्ति के अभाव में पिछले 15 सालों में मुख्यमंत्री ने सूबे में एक भी फैक्ट्री नहीं स्थापित की। युवकों को उनके हाल पर छोड़ दिया। उन्होंने लोजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अगर सूबे में लोजपा की सरकार बनी तो बिहार फस्ट और बिहारी फस्ट को स्थापित किया जायेगा !