26 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार – हथुआ थानाध्यक्ष अशोक कुमार
संवाददाता जितेंद्र पाठक (हथुआ)
न्यूज सबकी पसंद
हथुआ स्थानीय थाना क्षेत्र के रतनचक गांव मे गुरुबार के दिन हथुआ थाना अध्यक्ष अशोक कुमार के निर्देशानुसार एसआई सुरेश पासवान अपने पुलिस बल के साथ 26 बोतल,बिदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि शराब तस्कर रतनचक गाँव मे अपने घर पर ही शराब का करोबार करता था हथुआ पुलिस को मिली गुप्त सुचना के आधार पर करवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की बताया जाता है की तस्कर स्थानीय थाना क्षेत्र के रतनचक गाँव निवासी हरिहर कुँअर के पुत्र बलिंदर कुँअर है जिसको हथुआ थाना प्रभारी अशोक कुमार के आदेशानुसार एफ, आई, आर, दर्ज कर बलिंदर कुँअर को न्यायिक हिराशत मे भेज दिया गया।