Share here

फिर सहमा गोपालगंज: दिनदहाड़े अधेड़ को मारी गोली, मौत

 

क्राइम रिपोर्ट, जितेंद्र पाठक
न्यूज़ सबकी पसन्द

हथुआ (गोपालगंज)। ज़िले में अपराधियों का तांडव बतस्तुर जारी है। शुक्रवार को मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया मोड़ पर चाय दुकान के समीप एक अधेड़ व्यक्ति को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया। जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने वृद्ध के सिर में गोली मार उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। पुलिस को शव कब्जा में लेने के लिए आक्रोशितों का विरोध को झेलना पड़ा। ग्रामीण बदमाशों पर त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे है मृतक 70 वर्षीय जय बहादुर सिंह जो हथुआ थाना क्षेत्र के रूपंनचक गांव के निवासी बताए जा रहे है। हत्या के कारणों पर अभी सस्पेंस बरकरार है परिजन किसी से दुश्मनी की बात से इंकार कर रहे हैं । मृतक जय बहादुर सिंह अपने घर से सुबह किसी काम से सबेया मोड़ पर गए थे,उसी दौरान पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए गोली की आवाज सुनकर मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत उक्त व्यक्ति को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आए जहां हथुआ अनुमंडलिय डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिसको लेकर परिजनो तथा ग्रामीणों में दहशत के साथ साथ पुलिस के कार्यशैली पर भी रोष व्याप्त है। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस दल बल के साथ पहुंची आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को देख हंगामा शुरू कर दिया। हथुआ बाजार में तोड़फोड़ आग लगी करने पर उतारू हो गए। ग्रामीणों ने आग जलाकर अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठाए।

हथुआ थाना अध्यक्ष ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जय बहादुर सिंह की हत्या के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वाले शव से लिपटकर दहाड़े मारने लगे ग्रामीण पीड़ित परिवार को ढाढ़स बढ़ाने में जुटे हुए हैं! तथा जिले के कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं जिले में इन दिनों अपराधी ग्राफ बढ़ा है बदमाशों के अंदर कानून का कोई भी भय नहीं दिख रहा है और इसका नतीजा यह है जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है।जिसके कारण नागरिक कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। इस माह 15 दिन के अंदर 2 लोगों की हत्या कर दी गई हथुआ थाना में पूर्व में भी हत्याएं हुई जिसमें ज्यादातर मामले मे पुलिस हत्यारों से दूर है ।शहर के हाई प्रोफाइल हत्या के आरोपी तक भी पुलिस नहीं पहुंच पा रही है गोली मारने की घटना तो आम बात हो गई है राह चलते बदमाश फायरिंग कर रहे हैं।

हत्यारे की टोह लेने में जुटे पुलिस बल के जवान

थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस हत्याकांड की जांच में जुट गई है। परिजन दुश्मनी से इंकार कर रहे हैं। इस कारण पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारों को पकड़ घटना के कारणों का खुलासा कर लिया जाएगा।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *