आपसी विवाद में दो पक्षों में चली लाठियां,सात युवक जख्मी
संवाददाता जितेंद्र पाठक
( हथुआ)
न्यूज़ सबकी पसंद
हथुआ गोपालगंज : हथुआ स्थानीय थाना क्षेत्र के हथुआ गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से सभी जख्मी को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है। मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
प्रथम पक्ष राजेश ठाकुर द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे ही गाँव के अनूप शर्मा पिता नथुनी शर्मा मेरे घर के पाश दरवजा केसमने पेशाब कर रहा था मना करने पर बोला की साले तुमको अभी बताता हु इतने मे अनूप शर्मा आवाज़ देकर दिनेश शर्मा, पिता नथुनी, शर्मा, देवता मुनि शर्मा, पिता नथुनी शर्मा, टुनटुन शर्मा पिता नथुनी शर्मा , सूरज शर्मा, सरोज शर्मा, बिट्टू शर्मा, सीटू शर्मा, चिंटू शर्मा, सभी पेशावर अनूप शर्मा विक्रम शर्मा, विशाल शर्मा, सभी पेशावर दिनेश शर्मा, गोलू शर्मा, बबलू शर्मा पिता टुनटुन शर्मा इन सभी को बुलाया सभी अपने अपने हाथों में लाठी डंडा फरसा लोहे का रॉड एवं वसूला लेकरचलते लोहे के रड एवं बसूला हरवे हथियार से लैस होकर मेरे दरवाजे पर आ गया तो अनूप शर्मा ने बोला कि साले को जान से मार डालो इतने में टुनटुन शर्मा अपने हाथ में लिए रॉड से मेरा जान लेने के लिए सर के ऊपर मरने लगा जिससे मैं वहीं पर गिर गया।
यह देख कर मुझे बचाने मेरे बगल के ही बाल्मीकि सोनी आया तो उसे भी टुनटुन शर्मा एवं देवता मुनि शर्मा लाठी एवं टांगी से मारपीट कर जख़्मी कर दिया यह देख कर हम लोगों को बचाने चंदन कुमार एवं उनकी मां प्रभावती मु. आई तो उन्हें भी सूरज शर्मा, सरोज शर्मा, सिंटू शर्मा, बिट्टू शर्मा, एवं चिंटू शर्मा, अपने अपने हाथों में लिए लाठी, डांटा, लोहे का राड बसहुला से मारपीट करने लगे जिसमें चंदन ठाकुर का बाया हाथ तथा पैर पर काफी चोटें आई जिसके कारण उनका उठना मुश्किल हो गया यह देखकर बिट्टू शर्मा ने तलवार से मारा जिससे कि उसका हाथ कट गया काफी खून बहने लगा तथा प्रभावती का सर फट गया एवं काफी खून बहने लगा यह देख कर गांव के लोगों ने आनन-फानन में उठाकर हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल लाए जिनका प्रथम उपचार करके हथुआ अनुमंडल के डॉक्टर ले राजेश कुमार ठाकुर को गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया मौके पर सूत्रों ने बताया कि आए दिन हमेशा अनूप शर्मा के घर से किसी ना किसी गाँव वालो से मारपीट होता रहता है जिससे गाँव वाले काफ़ी परासान रहते है बीते 15 दिन पहले भी अनूप शर्मा ने हथुआ गाँव मे काफ़ी जोरदार झगड़ा किया था उसमे भी काफ़ी लोगों को चोट आई थी जिससे गाँव के लोगों ने पचायती कर समाप्त कर करा दिए हथुआ थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।