दीपावली के मौके पर शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
संवाददाता जितेंद्र पाठक
(हथुआ)
न्यूज़ सबकी पसंद
हथुआ गोपालगंज :- हथुआ स्थानीय थाना क्षेत्र के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरवाकपरपुरा गांव मे छापेमारी कर बांटी बबली शराब के साथ एक तस्कर को शनिवार को सुबह गिरफ्तार कर लिया!
हथुआ थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर हीरालाल चौधरी को बंटी बबली शराब 295 बाेतल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसे प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर की पहचान बारवा कपरपुरा निवासी अदालत चौधरी, के पुत्र हीरालाल चौधरी के रूप में की गई! हथुआ पुलिस की तैनाती को लेकर शराब तस्करों से लेकर अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में इन दिनों काफी खलबली मची हुई है सनद रहे कि हथुआ थाना अध्यक्ष अशोक कुमार अपने पुलिस बल के साथ काफी मुस्तैदी से पर्व त्यौहार शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए स्थानीय थाना क्षेत्र के सभी गांव का दौरा कर रहे हैं ताकि व्रत त्यौहार में किसी तरह की अप्रिय घटना ना घट सके और खुशी-खुशी सभी धर्म अनुरागी भक्तगण अपना पूजा अर्चना संपन्न कर सके।