करंट लगने से महिला की मौत, परिजनों में मचा हाहाकार।
रिपोर्ट:- राजीव रंजन कुमार।
सारण:- जिले के तरैया थाना क्षेत्र के राजधानी गांव में रात्रि के दौरान शौच के लिए जाते समय अचानक बिजली के पोल से बंधे हुए बीजली की तार में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई।इस घटना के संबंध में बताया गया है मृतका सुबह तकरीबन 4 बजे के करीब शौच के लिए अपने घर से बाहर खेतों की तरफ गई थी।तभी अचानक उसी समय खेतों में मैं लगे बिजली के पोल को सपोर्ट देने के लिए खींचे गए तार में करंट लगने की वजह से मौत हो गई।वहीं प्राप्त खबरों के मुताबिक के अनुसार मृतिका राजधानी गांव निवासी जमादार राय की 45 वर्षीय पत्नी कमलावती देवी बताई गई है।खबरों के मुताबिक अपने मायके में ही रह रही थी मृतका के 3 पुत्र क्रमशः उपेंद्र कुमार, मनीष कुमार, अनीष कुमार है एवं दो पुत्रियां प्रियंका कुमारी एवं प्रीति कुमारी केसर से मां की ममता का साया उठ जाने के कारण परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।वहीं इस घटना के संबंध में मृतकों के परिजनों द्वारा एक लिखित शिकायत तरैया थाने में दी गई है जहां स्थानीय पुलिस ने मृतक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में दीपावली पर्व के दिन शोक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं मां की ममता से वंचित हुए मृतक के बच्चों एवं अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।खबरो के अनुसार इस घटना की सूचना पाकर तरैया विधानसभा क्षेत्र से राजद के बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके विधायक प्रत्याशी मिथिलेश राय मौके पर पहुंचकर एवं शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए इस दुखद घड़ी में धैर्य पूर्वक रहने को ढांढस बंधाया वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा भी जताया।