Share here

कोरोनावायरस वैश्विक महामारी को लेकर बिल्कुल सादगी तरीके से मनाई गई गोवर्धन पूजा।

 

रिपोर्ट:- राजीव रंजन कुमार।

सारण:- आपकों बता दें कि कोरोनावायरस वैश्विक महामारी संक्रमण को लेकर बिहार सरकार व गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए विशेष दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गोवर्धन पूजा का आयोजन बहुत ही सादगी तरीके से मनाया गया।आपकों मालूम हो कि जिले सहित जिले के सभी प्रखंडों में कई जगहों पर गोवर्धन पूजा बहुत ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती थी।जहां विभिन्न प्रकार के झांकियों से युक्त भव्य शोभा यात्रा निकालकर घुमाया जाता था।लेकिन इस बार कोरोनावायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जुलूस इत्यादि कार्यक्रमों से बिल्कुल ही परहेज किया गया एवं पारंपरिक रूप से स्थानीय स्तर पर ही पूजा अर्चना करके भक्तों द्वारा अपनी धार्मिक आस्था को प्रकट किया गया।इस मौके पर जिले के तरैया विधानसभा क्षेत्र से राजद के बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके विधायक प्रत्याशी मिथिलेश राय ने प्रखंड के पोखरेड़ा एवं माधोपुर में गोवर्धन पूजा में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया एवं उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन के आग्रह पर आप लोगों ने सादगी पूर्ण गोवर्धन पूजा का आयोजन करके आप सबों ने एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया है।वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान पूजा-पाठ जुलूस जैसे सार्वजनिक आयोजनों के लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी विशेष गाइडलाइंस के अनुसार प्रखंड के विभिन्न पूजा समितियों को व्यक्तिगत रूप से संपर्क करके सांकेतिक रूप से गोवर्धन पूजा संपन्न करने के लिए सलाह दी गई थी जहां सभी पूजा समिति के लोगों ने इस सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए बेहद प्रशंसनीय कार्य किया गया है।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *