देश की रक्षा में शहीद हुए जवानों की याद में युवाओं ने जलाए दिए।
रिपोर्ट:- जीतेन्द्र पाठक
(हथुआ)
न्यूज़ सबकी पसन्द
हथुआ गोपालगंज मीरगंज थाना क्षेत्र के तड़वा ग्राम मे दीपावली के मोके पर
लोग अपने घर परिवार के साथ-साथ उन वीर जवानों को भी याद कर रहे हैं जो देश की रक्षा के लिए पोलबामा मे शहीद हुए थे इसी क्रम मे न्यूज़ सबकी पसन्द द्वारा शुरू किए गए एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत शनिबार की शाम मीरगंज थाना के तड़वा गाँव में शहीदों की याद में दीये जलाए गए। जिसमें युवाओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
न्यूज़ सबकी पसन्द के मीडिया के नेतृत्व में लगभग 50 की संख्या में निकले युवाओं द्वारा लगाए गए देश भक्ति नारे से गाँव गूंज उठा। भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि का नारा सुनते ही गाँव में उपस्थित लोग युवाओं की तरफ देख कर उनके साथ चल दिए और युवाओं का कारवां पर पुरे गावो मे दीप जाला कर लोगों ने शहीद जवानों की याद में नारे लगाए और उन्हें नमन किया। तड़वा में हुए कार्यक्रम मे यश राज, बबलू, दिगबिजय, संदीप सिंह, श्यामबाबू सिंह, बिकाश सिंह, बिसाल सिंह, बिबेक सिंह,आदि काफी संख्या में रसजपुतना युवक दल उपस्थित रहे ।