बस ने बाइक को रौंदा, दो लोगों की मौत, मांझा और हथुआ निवासी है मृतक
संवाददाता जितेंद्र पाठक
(हथुआ)
न्यूज़ सबकी पसंद
हथुआ गोपालगंज:- जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के पहाड़पुर तिवारी टोला के पास एनएच 28 पर एक अनियंत्रित बस ने एक बाइक को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया बताया जाता है कि मजा माझा गढ़ थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी जय कुमार साह तथा हथुआ स्थानीय थाना क्षेत्र के हथुआ गांव निवासी दीनबंधु का पुत्र राजू कुमार उत्तर प्रदेश के कुशीनगर
जिले में अपने एक रिश्तेदार के यहां गए थे शनिवार को देर शाम दोनों लोग बाइक से अपने घर लौट रहे थे! अभी यह लोग कुचायकोट थाना क्षेत्र के पहाड़पुर तिवारी टोला के समीप पहुंचे ही थे कि तभी एक अनियंत्रित बस ने बाइक को धक्का मार दिया जिससे मौके पर ही जय कुमार तथा हथुआ गांव निवासी राजू कुमार का मौत हो गई इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों की मृत शरीर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया बताया जाता है कि बाइक को धक्का मारने के बाद बस सहित चालक फरार हो गया पुलिस फरार बस चालक के बारे में पता लगा रही है इस घटना को लेकर पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।