नगई दहा नदी में मिला महिला का शव
रिपोर्ट:- अभय कुमार सीवान
सिसवन:- प्रखण्ड के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला का शव दहा नदी में उतराता मिला।सूचना मिलतें हीं सिसवन थानाध्यक्ष कुमार बैभव सहायक अवर निरीक्षक अरबिंद कुमार व चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार सदल-बल के साथ पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार सिसवन थाना क्षेत्र के नगई और घुरघाट के दहा नदी में गुरुवार को मछुआरो ने महिला को शव देखा,जिसके बाद शव की सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीण की भीड़ इकट्ठा हो गई।पुलिस ने शव को नौका के सहारे बाहर निकाला।ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि महिला का शव मिला है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा संवाद-प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सका था।इधर महिला का शव मिलने पर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।