भोरे में कोयले के ढेर में मिली शराब, प्राथमिकी दर्ज
अरुण कुमार मिश्र (संवाददाता)
भोरे (गोपालगंज) :- भोरे की बगाही रोड स्थित एक कोयले के डीपो में कोयले के ढेर से भोरे पुलिस ने शराब की बोतल बरामद की है। इस मामले में कोयला डिपो के मालिक के विरुद्ध आज स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि भोरे थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली की बघेल रोड स्थित कोयला के डिपो से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है सूचना मिलते ही भोरे थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह ने एसआई सुरेंद्र सिंह को मौके पर भेजा जब पुलिस ने कोयले की ढेर की जांच की तो उसमें से शराब की बोतलें बरामद की गई। पुलिस कार्रवाई को देखते हुए दीपू मालिक वहां से भाग निकला मामले में एसआई सुरेंद्र सिंह के बयान पर कोयला डिपो के मालिक भोला गोड़ के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।