भोरे में लगा भीषण जाम लोग रहे परेशान
अरुण कुमार मिश्र (संवाददाता)
भोरे (गोपालगंज):- लग्न का मौसम होने के कारण अत्यधिक भीड़ होने से भोरे चारमोहानी पर रोज भीषण जाम लग जा रहा है। इस जाम के कारण बारातियों की गाड़ियां फस जा रहे हैं जिसमें खासतौर पर दूल्हे को लेकर जाने वाली गाड़ियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस जाम के कारण आम लोग भी हकलान हो रहे हैं वही चारमोहानी पर प्रशासन के द्वारा जाम हटाने को लेकर कोई उपाय नहीं किया गया है। जिससे लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है बता दें कि इस समय रोज ही लग्न का मुहूर्त होने के कारण लगभग रोज शाम को यही स्थिति उत्पन्न हो जा रही है बारात जाने वाली गाड़ियों तथा अन्य लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।