Share here

जांच को गड़खा सीएचसी पहुंची केंद्रीय टीम।

 

रिपोर्ट:-पन्ना लाल कुमार।

सारण-: गड़खा स्वास्थ्य विभाग के केंद्रीय टीम द्वारा गड़खा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया एवं कालाजार छिड़काव अभियान की जांच की एनबीडीसीपी नेशनल कलेक्ट्रेट के डॉक्टर वी के रैना, सीएचएआई नई दिल्ली के डॉ मैक डॉ दिलीप सिंह, डॉक्टर आदित्य कुमार द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर विस्तृत जानकारी ली।पिछले कुछ वर्षों में गड़खा में कालाजार के मरीजों में आई कमी को देख केंद्रीय टीम काफी खुश नजर आई। टीम ने इसके अलावा ओपीडी एवं अन्य बीमारी से दिखाने आए मरीजों से भी पूछताछ की और अस्पताल के सभी सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सर्वजीत कुमार डॉ मेहा कुमारी डॉक्टर शिखा लाल डॉक्टर मंजू डॉक्टर विजय कुमार डॉ पंकज अरण्य डॉक्टर रुपेश पांडेय मैनेजर राकेश सिंह ब्रज माधव राय उपेंद्र कुमार अर्चना सोनी कृति कुमारी आलोक कुमार राजेश कुमार रंजन मो असलम संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।बता दे कि पिछले कुछ वर्षों से गड़खा प्रखण्ड के विभिन्न गाँवो में लगातार कालाजार के मरीजों में कमी आई हैं।2018 में 115 कालाजार के मरीज सामने आए जबकि 2019 में 73 मरीज मिले और 2020 में घटकर मात्र 38 मरीज रह गए।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *