नवजीवन स्कूल के समीप रास्ते पर पड़ा शव
न्यूज सबकी पसंद / अनीता पासवान
कुशीनगर – प्रेम नगर के रहने वाले मैनेजर चौहान जो कि कल सोमवार को अपने घर से शाम 6:00 बजे अपने एक मित्र के साथ बाइक से बाहर निकले लगभग 8:00 तक घर नहीं आने पर घरवाले फोन किए तो उनका नंबर चालू था कुछ समय बाद फोन करने पर उनका नंबर स्विच ऑफ हो गया उसके बाद घरवाले रात 2:00 बजे तक उनके बारे में तलाश किए इधर-उधर रिश्तेदार सभी के यहां पता किए किंतु उनका कुछ पता नहीं चला फिर सुबह 6:00 बजे उनके गांव के रहने वाला कोई व्यक्ति सूचना किया कि नवजीवन स्कूल के पास एक गाड़ी और एक लाश पड़ा है फिर हम लोग वहां गए तो देखें कि वह लाश मेरे ही लड़के का है मौके पर पुलिस पहुंच चुकी थी उन्होंने शव को अपने साथ लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अभी पुलिस इस घटना के बारे में पता करने में लगी है कि ये एक्सिडेंट है या मर्डर है उसके दोस्त से पूछने पर को बोल रहा है की मुझे कुछ मालूम नहीं है मै घर कैसे आया मुझे पता नहीं है ।