खुद को पीजीआरओ अधिकारी बताकर लूट को अंजाम देते थे अपराधी
हथुआ थाना पुलिस ने बारह अपराधी गिरोह को पकड़ा
संवाददाता जितेंद्र पाठक (हथुआ)
न्यूज़ सबकी पसन्द
हथुआ स्थानीय थाना पुलिस ने बारह युवक को बुधवार को गिरफ़्तार किया। इन बारह युवकों में से तीन युवक ख़ुद को पीजीआरओ अधिकारी बताकर अवैध शराब की तस्करी करते थे। ये तीनो युवक सफ़ेद रंग की स्कॉर्पीयो में पीजीआरओ का नेम प्लेट लगाकर ख़ुद को अधिकारी बताकर पुलिस को झाँसा देते थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही हथुआ थाना पुलिस तुरंत करवाई कर सभी अपराधी को गिरफ़्तार किया।और साथ ही एक सिल्वर बोलेरो और एक सफ़ेद स्कॉर्पीयो को जप्त कर लिया। साथ ही बंटी बबली की 12पिस जप्त किया। पुलिस ने सभी को नयायिक हिराशत भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक़ गिरफ़्तार हुए तस्कर
1. जय राम यादव ग्राम मिश्रौली का रहने वाला
2. मुन्ना कुमार सिंह ग्राम सोहागपुर का रहने वाला है
3. रविश कुमार तिवारी नोनिया छापर भोरे का रहने वाला है
उपेन्द्र यादव , पप्पू यादव ,विकाश कुमार, मुन्ना कुमार,
अजित कुमार, गद्दु कुमार, राज कुमार पटेल, नकुल माँझी, मुन्ना कुमार है !