हथुआ पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
संवाददाता जितेंद्र पाठक( हथुआ )
न्यूज़ सबकी पसंद
हथुआ पुलिस अध्यक्ष अशोक कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को हथुआ थाना एसआई अमित कुमार ने हथुआ मीरगंज मुख्य सड़क पर थाना के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलवाया। जिसका नेतृत्व एसआई अमित कुमार ने किया।हथुआ पुलिस द्वारा चलाया गया इस चेकिंग में लगभग एक दर्जन से ज्यादा दो पहिया वाहन के चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, वहीं वाहन के डिक्की, कागजात आदि का जांच किया गया। सभी वाहन एवं चालक का कागजात सही पाने पर गाड़ी को छोड़ दिया गया। पुलिस की चेकिंग अभियान के दौरान एसआई अमित कुमार ने बताया कि ₹3000 रुपए राजस्व सरकार के खाते में जमा की गई इस अभियान के कारण खासकर बाइक चालकों में हड़कंप मचा रहा।