आग लगने से दोनों परिवारों का घर जल कर हुआ राख
न्यूज सबकी पसंद / अनिता पासवान
कुशीनगर – प्रेमनगर के खलावा पट्टी के रामविलास गुप्ता और रमेश गुप्ता के यहां आज लगभग 3:00 बजे शाम को आग लगने से दोनों गरीबों का घर जलकर राख हो गया कुछ ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास किए किंतु उन्हें सफलता नहीं मिला जबकि अभी तक किसी को पता नहीं लगा की आग कहां से आया है जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि सुबह में कुछ लोग आग ताप कर छोड़ दिए होंगे जिससे वह आग उड़ कर आ गया होगा अभी तक शासन प्रशासन या किसी से किसी प्रकार का कोई सहायता या आर्थिक मदद नहीं मिला है इस कड़ाके की ठंड में इन दोनों गरीब परिवार का कोई सहारा नहीं है।