Share here

*कई सालो से खराब ट्युबेल को मरम्मत कराने को लेकर कांग्रेस नेता मनोज सिंह ने अभियंता से मिले*

*न्यूज सबकी पसन्द*

फाजिलनगर। विकास खंड के ग्राम पंचायत महुअवा में सिचाई विभाग द्वारा लगभग बाइस वर्ष पूर्व स्थापित ट्यूबवेल बदहाल है। कुलाबे अव्यवस्थित हैं, आपूर्ति लाइन ध्वस्त है व आपरेटर के मौजूद न रहने से नलकूप नहीं चलता। रबी की फसलों के लिए किसान पंपसेट का सहारा ले रहे हैं तो गरीब किसान ईश्वर के भरोसे हैं और उनकी फसल बर्बाद हो रही है।
बताते चलें कि वर्ष 1997-98 में महुअवा, बकुलहर, ढेकुलिया व दर्जी टोला के किसानों के हजारों एकड़ खेत के लिए उक्त ट्यूबेल पीजी 161 स्थापित हुआ। किसानों का आरोप है कि आवश्यकता से कम कुलाबे बनाए गए जो वर्तमान में क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, अंडरग्राउंड नालियों ध्वस्त है। आपरेटर नदारद रहता है जिससे नलकूप बेमतलब साबित हो रहा है। किसानों ने कई बार व्यवस्था में सुधार कर नलकूप संचालित कराने की मांग की लेकिन विभागीय लापरवाही से स्थिति में कोई सुधार नही हो सका। किसानों से संपर्क के दौरान फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता मनोज सिंह ने अधिशासी अभियंता व उप खंड अधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया। अधिकारी द्वय ने शीघ्र समस्या समाधान का आश्वासन दिया। कांग्रेसी नेता ने अल्टीमेटम दिया कि एक सप्ताह में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसानों के साथ धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *