संवाददाता:- जितेंद्र पाठक की रिपोर्ट
न्यूज़ सबकी पसन्द
गोपालगंज मीरगंज :- स्थानीय थाना क्षेत्र के मीरगंज कुशवाहा मोड़ पर साँझा चूल्हा रेस्टोरेंट में अंदर घुस कर न्यूज़ सबकी पसन्द के पत्रकार शक्ति सिंह को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली। गंभीर हालत में सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती। बताते चले की
नए एसपी के योगदान के महज 48 घंटे के भीतर ही अपराधियों ने गोलीबारी की और दो घटनाओ को दिया अंजाम, होमगार्ड जवान के बाद पत्रकार को मारी गोली । पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश कुमार ने बताया की घटना स्थल पर सात कारतूस और एक ज़िंदा बम मिला है, जिसे पुलिस द्वारा निष्क्रिय किया गया । वही अपराधियों द्वारा एक बम भी चलाया गया । घायल पत्रकार को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफ़र कर दिया गया है।