Share here

रिपोर्ट:- राजीव रंजन कुमार।

 

सीवान-: सीवान नगर परिषद में आज उपसभापति का चुनाव किया गया जिसमें प्रियंका कुमारी को नया उपसभापति नवनिर्वाचित किया गया। आगे आपकों बता दें कि प्रियंका चौहान सीवान नगर परिषद वार्ड संख्या 6 कि वार्ड पार्षद है और वह पूर्व चेयरमैन बबलू चैहान की पत्नी है।आगे आपकों मालूम हो कि सीवान नगर परिषद में बबलू चैहान पहले उपसभापति हुआ करतें थे जहां इनके पद को छोड़ने के बाद से आज फिर से चुनाव संपन्न कराया गया।जहां प्रियंका चौहान को उपसभापति बनाया गया है।वहीं आज के इस चुनाव में इनके पक्ष में कुल 22 वोट प्राप्त हुए।

सबसे बड़ी मुख्य बातें:

आपकों बता दें कि सीवान नगर परिषद कि चेयरमैन भी एक महिला सिंधु सिंह तो वहीं उप चेयरमैन भी महिला प्रियंका चौहान आज बन चुकी है।जहां अब सीवान नगर परिषद के चेयरमैन और उप चेयरमैन के दोनों सीटों पर महिलाओं का कब्जा हो गया है। वहीं नव वर्ष में सिवान वासियों के लिए यह देखना बेहद दिलचस्प होगा की सीवान नगर परिषद की ये दोनों महिलाएं कैसे विकास का कार्य करती है और कैसे अपने सीवान नगर परिषद को विकास की ऊंचाइयों बुलंदियों पर सबसे उपर तक लेकर जाती है।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *