बीडीओ ने जीर्णोद्धार कराने का ग्रामीणों को दिया आश्वासन।
राजीव रंजन कुमार।
सिवान-: जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के मुइया गांव में मीठा कुंआ के जीर्णोद्वार को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने बैठक कर बीडीओ व मुखिया को एक ज्ञापन सौंपा। जहां ग्रामीण निर्भय सिंह व कमल सिंह ने बताया कि मुइया गढ़ से पश्चिम तीन कुंआ है जिसमें मीठा कुंआ काफी प्राचीन और मशहूर है।आगे उन्होंने बताया कि उक्त कुंआ की जीर्णोद्धार की मांग 5 वर्षों से किया जा रहा है लेकिन अभी तक नहीं हुआ है।मौके पर उपस्थित ग्रामीण परमेश्वर मिश्रा ने बताया कि मीठा कुंआ 15 सौ वर्ष पुराना प्राचीन है तथा इसका जल मीठा होता है।आगे उन्होंने बताया कि 15 वर्ष पूर्व तक गांव के लोग इस पानी भोजन बनाने थे क्यों कि इस पानी से अरहर का दाल बहुत जल्द गल जाता है तथा लोहार लोग हसुया ,खुरपी ,कुदाल व अन्य चीजों को पीटने में प्रयोग करते थे। आगे उन्होंने बताया कि इस नगर का नाम कुइया नगर था जो बाद में मुइया हो गया। वहीं ग्रामीण अंकित मिश्रा ने बताया कि सरकार जल संचय के लिये कुंओं का मरम्मत करा रही है जबकि यह कुंआ धरोहर है पर किसी का ध्यान नहीं है इस प्राचीन धरोहरों पर।इस संबंध में बीडीओ सुनील कुमार गौंड ने बताया कि इस कुंआ की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा मिली है जल्द ही इसका जीर्णोद्वार करा दिया जायेगा।इस मौके पर स्थानीय मुखिया नीतू सिंह ने कहा कि इस प्राचीन कुंआ का प्राक्कलन बन गया है राशि उपलब्ध होते ही कार्य आरम्भ हो जायेगा। इस अवसर पर अभय सिंह ,अंकित मिश्र,सुभाष मिश्र ,लालबाबू सिंह ,नन्द किशोर सिंह ,प्रकाश सिंह ,नितेश सिंह ,दिलीप साह, उपेंद्र यादव ,अमलेश सिंह ,बिट्टू सिंह ,टुनटुन अंसारी ,अनवर अंसारी ,राजेश शर्मा,राम सिंगार, नन्द लाल शाह ,छोटे लाल यादव आदि सभी लोग उपस्थित थे।