हिंदू जागरण मंच विभाग देवरिया की बैठक पावानगर इंटरमिडिएट कालेज फाजिलनगर में किया गया!
न्यूज़ सबकी पसंद। रत्नेश शर्मा
बेलवा कारखाना।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अखिल भारतीय सहसंयोजक कमलेश जी ने कहा संगठन को सशक्त करने में लगे पदाधिकारी,लव जिहाद को रोकने के लिए अपने रक्त को खौलाये तभी नारी शक्ति का कल्याण होगा!
विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री मदन मोहन जी ने कहा हिंदू जिये केवल सनातन धर्म जागृति करने के लिए व हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता जिये हिंदुओ के लिये यह संदेश अपनी जहन में बिठा ले!
समापन भाषण में प्रदेश प्रचार प्रसार प्रमुख आशुतोष ऋषि महाराज जी ने कहा हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता के लिए व हिन्दुस्तान की संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव हिमालय की तरह खड़ा रहुंगा लेकिन संगठन मे अनुशासन का पालन करना हम सब की जिम्मेदारी!
अध्यक्षता विभाग प्रमुख प्रेमचन्द्र तिवारी जी ने किया,संचालन जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा जी ने किया,आभार हिंदू जागरण युवा मंच जिलाध्यक्ष आदर्श प्रताप सिंह ने व्यक्त किया इस मौके पर देवरिया संयोजक शुभम जी,विरांगना वाहिनी प्रमुख सिंधुजा जी,रमेश,आलोक,अनिल,यशंवत,कमल,हिंमाशु,नितेश तनुजा जी, सरिता जी, मनमोहन जी के साथ सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे!