सी0पी0 हास्पिटल का विजेता कप पर कब्जा
न्यूज़ सबकी पसंद। दीपक गौड़
कसया तहसीलक्षेत्र के ग्रामसभा बसडीला पाण्डेय में नव ज्योति क्रिकेट क्लब बसडीला पाण्डेय द्वारा आयोजित रात्रिकालीन दुक्की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता का फाइनल और अंतिम मुकाबला सी0पी0हास्पिटल पिपरा और अर्जुनहा के बीच खेला गया जिसमें सी0पी0 हास्पिटल पिपरा की टीम ने जीत कर कप पर कब्जा किया ।इस मैच का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्री सुरेन्द्र राय व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री दुर्गेश राय ने फीता काट कर किया ।विजेता और उप विजेता टीम को समाजिक कार्यकर्ता डा0 सत्येन्द्र पाण्डेय द्वारा ट्राफी प्रदान किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा0 सत्येन्द्र पाण्डेय ने कहा कि खेल से न केवल स्वास्थ्य लाभ होता है बल्कि अनुशासन,प्रतिस्पर्धा,एकता और विपरीत परिस्थितियों में संयम रखने का ज्ञान भी होता है । इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद पाण्डेय,भाजपा युवा नेता दीपक गौड़,पवन सिंह,संतोष गौड़,अमरेश यादव आदि ने अपने विचार रखे। इस दौरान सरस्वती देवी हायर सेकेंडरी विद्यालय के प्रबंधक विनोद सिंह ,रवि प्रकाश मिश्र,गुड्डू शर्मा,विरेन्द्र सिंह,निकिन्स सिंह,रोहित गौड़ के साथ ही आयोजक मंडल के बड़े शर्मा,चंद्रप्रताप पाण्डेय,ओंकार नाथ भार्गव,भुअर शर्मा, गोलू,आदि मौजूद रहे । अंत मे सभी आगंतुकों के प्रति आयोजक राजा राम गौड़ व अभिमन्यु शर्मा द्वारा आभार ज्ञापित किया गया ।कार्यक्रम का सफल संचालन अजय शर्मा द्वारा किया गया ।