न्यूज सबकी पसन्द / ब्लॉक प्रभारी तमकुहीराज
–———————
कुशीनगर जिले के दुदही विकास खण्ड में शौचालय निर्माण में भ्र्ष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा है,लगातार शिकायत मिलने के बावजूद जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही नही होने के कारण शौचालय भ्र्ष्टाचार नही रुक रहा है और सरकारी धन का गबन करने वाले ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव गबन कर खुलेआम सीना चौड़ा कर घूम रहे है,ताजा मामला विकास खंड के ग्राम जंगल शंकरपुर का है,जहाँ ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण में अनियमितता व धन गबन की शिकायत जिलाधिकारी महोदय से दिनांक 26-11-2020को किया जिसमें पत्र संख्या-2629 के माध्यम जांच की जिम्मेदारी DDO, कुशीनगर को मिली उक्त अधिकारी द्वारा दिनांक30-12-2020 को गांव पहुँचकर जांच किया गया ,जांच के समय ग्राम प्रधान इमाम हुसैन,व शिकायत कर्ता गण मौजूद रहे,जांच अधिकारी के जांच में यह स्प्ष्ट हुवा की ग्राम सभा मे जमकर धांधली किया गया है और सरकारी धन का गबन किया गया है,ग्राम सभा मे योजना में धांधली का आलम यह है कि एक ही ब्यक्ति के नाम पर दो दो बार शौचालय का धन अवमुक्त किया गया है,जिसमे प्रमुख नाम जनकराज,शिवनाथ ,भृगुरशन,मिश्री,शम्भू ,प्रभु,सत्तर,शारदा जैसे दर्जनों नाम है जिनके नाम पर दो दो बार पैसा आहरित किया गया है हद तो तब हो गयी जब जांच में यह पता चला कि ग्राम प्रधान द्वारा मंगल पुत्र सेना के नाम पर दो बार पैसा आहरित किया गया है जबकि इस नाम का कोई ब्यक्ति पूरे ग्राम सभा मे है ही नही,,जांच अधिकारी के जांच में काफी अनियमितता मिली,किन्तु अभी तक किसी कार्यवाही नही होने से शिकायत करता आक्रोशित है,तथा जल्द कोई कार्यवाही नही होने पर आंदोलन की राह पर चलने पर विचार कर रहे है,।देखते है जिलाधिकारी महोदय कब तक कार्यवाही करते है ?
