सैनिक दिवस समान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन झनकौल में संपन्न हुआ।
न्यूज रिपोर्टर। न्यूज सबकी पसन्द
तुर्कपट्टी। विकासखण्ड तमकुही राज के अंतर्गत ग्राम सभा झनकौल के जूनियर हाई स्कूल में सैनिक दिवस समान्य ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न हुआ ।आप को बताते चले कि लगातार सातवे बर्ष ग्राम सभा के इंजीनियर ग्रुप आफ झनकौल के युवा कमेटी के देख रेख में ये कार्यक्रम आयोजित होता हैं। इस बार कुल 650 छात्र और छात्रों ने भाग लिया इस में कक्षा 2 से लेकर 12 वी के बच्चो ने भाग लिया है । इस प्रतियगिता का रिजल्ट 13 जनवरी को घोषित किया जाएगा और 15 जनवरी के दिन सैनिक दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रखा गया है इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को साइकल पुरस्कार रखा गया है । इंजीनियर ग्रुप आफ झानकौल के सदस्य और अध्यापक ,शादाब आलम,अब्दुल्लाह,दिलशाद, अकरम,असद,राजेश कुमार,और इस अवसर पर ।ग्राम प्रधान, शहजाद अली,और समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।