कानून ना कायदा, दबंग जो कारनामा करे वही पुलिस को फायदा।
कटरा बाजार (गोंडा) दबंगों ने दबंगई व गुंडागर्दी के दहशत से पीड़ित के बैनामे की जमीन पर जबरन छत डाल कर किया कब्जा, इतना ही नहीं बल्कि बैनामे के जमीन पर कब्जा करके खोली दुकान। पीड़ित शिवनाथ मौर्य ने स्थानीय थाने पर न्याय पाने के तहत बहुत बड़ी उम्मीद लेकर प्रार्थना पत्र देकर पूरे मामले से अवगत कराया, जिस पर कटरा पुलिस द्वारा दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही ना कर बल्कि दबंगों के प्रति मेहरबान होकर दिखा रहे उदासीनता। पीड़ित शिवनाथ मौर्य को कटरा पुलिस ने न्याय ना देकर बल्कि न्याय पाने के लिए दर-दर भटकने पर किया मजबूर, जहां एक तरफ जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने फरियादियों का फरियाद सुनने के लिए जनता दरबार लगाकर दबंगों व अपराधियों के विरुद्ध समय-समय पर कार्यवाही कर एक मिसाल कायम कर रहे वहीं दूसरी तरफ कटरा पुलिस द्वारा अपराधियों व दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही ना कर बल्कि दबंगों के प्रति मेहरबान होकर दिखा रहे उदासीनता । कटरा पुलिस के उदासीनता के चलते ही अपराधियों व दबंगों का हौसला दिन प्रतिदिन दबंगई व गुंडागर्दी करने में फल फूल रहा, दबंगों को पुलिस प्रशासन के कानून नियमों का कतई नहीं रहा कोई खौफ। थाना क्षेत्र कटरा बाजार में दबंगों का कहर पीड़ितों पर पड़ रहा भारी, जिससे पीड़ितो को जीवन यापन करना अब नहीं रहा आसान। पीड़ित शिवनाथ मौर्य उक्त प्रकरण को कटरा पुलिस दबाने का कर रहे प्रयास, पुलिस अधीक्षक के आदेश निर्देश नियमों को दबंगों ने ताक पर रखकर सरेआम उड़ा रहे धज्जियां। अब यह देखना है कि जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक, दबंगों के रवैये को देखते हुए क्या एक्शन लेते हैं कि आने वाले भविष्य में दबंगई और गुंडागर्दी करने के लिए छोड़ देते हैं क्या।