गुजरात
*सौराष्ट्र के मांगरोड मुरलीधर वाड़ी में मनाया गया विश्व चकली दिवस संजीवनी नेचर फाउंडेशन गुजरात प्रदेश अबोल जीवो के लिए बोलतीं संस्था द्वारा*
आज विश्व चकली दिवस के शुभ अवसर पर एक सुंदर कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें संजीवनी नेचर फाउंडेशन गुजरात
संस्था द्वारा जीवदया प्रेमी पर्यावरण प्रेमी लेखिका स्नेहा दुधरेजीया पोरबंदर का किया गया सनमान यह संस्था पिछले कहीं सालों से यह दिवस मनाती हैं ईस शुभ अवसर यह संस्था द्वारा जो जीवदया प्रेमी पर्यावरण प्रेमी और जिन्होंने सौराष्ट्र का गौरव बढ़ाया होता है ऐसे लोगो का यह संस्था एक सुची बनवाकर हर साल जो कार्यक्रम रखा जाता है उसमें ऐसे लोगों का मोमेंटो प्रदान करके सोल भेंट करके सम्मानित करती है उसमें जीवदया प्रेमी पर्यावरण प्रेमी प्रकृति प्रेमी लेखिका जिन्होंने अपने लेखों के माध्यम से भी और इस दिशा में समय समय पर जभी मौका मिला तब नेक कार्य करती रही है लेखिका स्नेहा दुधरेजीया यह बात यह संस्था के नरेश भाई गोस्वामी जी के ध्यान पर आया और यह संस्था ने लेखिका स्नेहा दुधरेजीया का टेलिफोनिक संपर्क करके उनके कार्य की की प्रसंशा और उनके कार्यक्रम में सनमान के लिए किया गया आमंत्रित यह कार्यक्रम में प्रमुख महेमान वनराज सिंह रायजादा साहब ( पूर्व जिला होमगार्ड कमांडर, भगवान जी भाई करगढिया पूर्व विधायक मांगरोड ,जेबी गढ़वी साहब पुलिस अधीक्षक केशोद, ओडेदरा साहब RFO मांगरोड, परसोत्तम भाई खोरवा समाज मांगरोड,चेतनभाई चुडासमा मामा सरकार मांगरोड, राजेन्द्र सिंह रायजादा कला समीक्षक केशोद, प्रफुल्ल भाई नांदोला सामाजिक अग्रणी वगेरे यह आसपास के जीवदया प्रेमी पर्यावरण प्रेमी लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहें यह कार्यक्रम में सहभागी रही संस्था में एक गद्रे मरीन ऐक्षपोर्ट प्रा.ली.चोरवाड,दुसरी अंजली पुत्र चैरिटेबल ट्रस्ट जे.जे.सी.फूडस , तिसरी रामजी मंदिर सेवा समिति शील, चौथी शिव चक्षु दान सलाह केन्द्र आरेणा के साथ मिलकर यह कार्यक्रम का सुंदर आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुभ शुरुआत दिप प्रज्वलित करके किया गया और बादमें महेमानो का संस्था द्वारा स्वागत किया गया बादमे संजीवनी नेचर फाउंडेशन संस्था के पदाधिकारी द्वारा व कार्यक्रम में उपस्थित महेमानो द्वारा प्रासंगिक प्रवचन किया गया इस तरह से कार्यक्रम हर साल की तरह इस साल भी बड़े अच्छे से यह पर्व मनाया गया
रिपोर्टर चंद्रकांत सी पूजारी