Share here

*अनियंत्रित बस ने खड़ी टैंपो में ठोकर मारा ,छः घायल, चार लोग गंभीर*

भटहट गोरखपुर महाराजगंज फोरलेन पर अनियंत्रित बस ने खड़ी टेंपो में जोरदार ठोकर मारा जिससे टैम्पो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजवाया गया । तथा घटना के बाद बस ड्राइवर स्टार्ट बस को छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस बस को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार गुलरिहा थाना क्षेत्र के गोरखपुर महाराजगंज फोरलेन के किनारे स्थित बरगदही केवटान टोला के सामने , सड़क के किनारे दो टैम्पो चालक अपना टेम्पो खड़ा करके इसी दौरान , गोरखपुर से महराजगंज की तरफ जा रहा तेज रफ्तार बस ने टैम्पो में जोरदार, टक्कर मार दिया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस टैम्पो को घिसटते हुए बीस मीटर आगे तक ले गया। जिससे टैम्पो में सवार शिव मूर्ति( 38) पुत्र बच्चन ग्राम नटवा थाना श्यामदेउरवा , जिला महाराजगंज इंद्रावती देवी (50)पत्नी भोला ग्राम गुलरिया थाना गुलहरिया जिला गोरखपुर , अन्नपूर्णा( 16) गुप्ता पुत्री अजय गुप्ता भटहट कस्बा निवासी थाना गुलहरिया जिला गोरखपुर बलविंदर निषाद( 35) पुत्र रामचंद्र निषाद निवासी नंदना , थाना श्यामदेउरवा जिला महाराजगंज बेचना देवी (46) पत्नी रामस्वरूप सरैया निवासी थाना गुलरिया जिला गोरखपुर समेत , लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बूलेस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज भेजवाया गया। तथा बस को भटहट चौकी पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *