*लखनऊ: यूपी में 14 IPS अफसरों का ट्रांसफर, 9 जिलों के कप्तान बदले*
हाथरस के SP रहे विनीत जायसवाल को अमरोहा का SP बनाया गया
अमरोहा की SP पूनम को प्रतीक्षारत्त कर दिया गया
बलरामपुर के SP हेमंत कुटियाल को मुरादाबाद का SSP बनाया गया
मुरादाबाद के SSP रहे बबलू कुमार को प्रतीक्षारत कर दिया गया
PAC बरेली के सेनानायक राजेश कुमार सक्सेना को बलरामपुर का SP बनाया गया
रामपुर के SP अंकित मित्तल को बरेली PAC में सेनानायक नियुक्त किया गया है
DGP कार्यालय से सम्बद्ध SP अशोक कुमार शुक्ला को रामपुर का SP नियुक्त किया गया
संतकबीर नगर के SP कौस्तुभ को SP महाराजगंज
महाराजगंज के SP रहे प्रदीप गुप्ता को PAC कानपुर में सेनानायक बनाकर भेजा गया
गोरखपुर के SP सिटी रहे सोनम कुमार को संतकबीर नगर का SP नियुक्त किया गया
PAC कानपुर के सेनानायक विकास कुमार वैद्य को हाथरस का नया SP नियुक्त किया गया
सहारनपुर के ASP ग्रामीण अतुल शर्मा को चित्रकूट का SP बनाया गया
चित्रकूट के SP धवल जायसवाल को कुशीनगर में SP नियुक्त किया गया
कुशीनगर के SP सचिंद्र पटेल को प्रतीक्षारत्त कर दिया गया।
[4/15, 09:55] प्रदीप मोर्य Gkp: आज 15 अप्रैल से विवाह मुहूर्त प्रारंभ 10 जुलाई तक बजेगी शहनाईया
लखनऊ । मांगलिक कार्यों के शुरू होने का समय शुक्रवार से शुरू हो रहा है यानी आज से फिर से । बजेगी बैंड बाजा और बारात की धुन ।
14 मार्च से 14 अप्रैल तक मीन खरमास चल रहा था । इसके कारण सभी शुभ कार्य रुके हुए थे ।
15 अप्रैल से विवाह मुहूर्त प्रारंभ हो रहे हैं और 10 जुलाई तक रहेंगे ।
10 जुलाई को देव शयनी एकादशी से 4 नवंबर देवोत्थान एकादशी तक चातुर्मास प्रारंभ होगा । इसके कारण 4 माह तक विवाह नहीं होंगे।