Share here

पटहेरवा थाना क्षेत्र के मिरविहार के खुदी टोला से अपहृत हुवा था नवजात शिशु पुलिस ने 5घंटे के अंदर किया बरामद

*न्यूज सबकी पसंद*

जानिए पूरा मामला

गांव के सलाउद्दीन की पत्नी सोनिया खातून ने बीते रविवार को अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। सोमवार दोपहर जच्चा- बच्चा घर आ गए। मंगलवार की रात में घर के सभी लोग सो रहे थे। इस बीच शोर मचाते हुए सोनिया दरवाजे की तरफ भागी। शोर सुनकर घर व आसपास के लोगों की नींद खुल गई। सोनिया ने बच्चे के गायब होने की बात लोगों को बताई।

मां के सामने से बच्चे को लेकर हुए फरार: सोनिया ने बताया कि एक महिला व पुरुष बच्चे को लेकर तेजी से भागते हुए गांव के बाहर की तरफ गए हैं। अंधेरा होने के कारण दोनों की पहचान नहीं हो पाई। यह सुन सभी अवाक रह गए। इस बीच गांव के बाहर सड़क पर गिरे झोले में मोबाइल व पर्स मिला। गांव के लोगों ने 112 नंबर पर सूचना दी। पीआरवी टीम ने सूचना थाने को दी।

छानबीन में मोबाइल सलाउद्दीन के साले महमूद आलम, निवासी मिश्रौली, थाना कोतवाली पडरौना का निकला। स्वजन का कहना है कि बच्चे के जन्म होने पर साला व उसकी पत्नी असगरी खातून घर आए थे। असगरी की मौसेरी बहन की कोई औलाद नहीं है, इसीलिए उसने पति के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। एसएचओ एके सिंह ने बताया कि सलाउद्दीन समेत दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बच्चे से जुड़ी सूचना मिली तो भाग कर गए और अपहृत बच्चे को बरामद करके लाई।

पुलिस कप्तान धवल जायसवाल के निर्देश के क्रम में अपहृत नवजात शिशु को बरामद करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह,चौकी प्रभारी समउर बाजार प्रमोद कुमार,चौकी प्रभारी फाजिलनगर आलोक यादव,उपनिरीक्षक विवेक तिवारी,हेड कांस्टेबल लक्ष्मन सिंह,राकेश गौड़,कांस्टेबल दीपक सिंह,जयहिन्द यादव,दिनेश यादव,मनीष सिंह,महिला कांस्टेबल साध्वी दुबे सहित थाने के कई पुलिस कर्मी रहे शामिल


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *