*पुत्र ने मारी पिता को गोली लगी राहगीर को*
*खजनी थाना क्षेत्र के नैपुरा मे अपने पिता के उपर गोली चलाने वाले पुत्र की गोली गाँव के ही महँगू निषाद पुत्र रामलगन के पैर मे लगी*
*बेटे ने बाप को मारी गोली लगी तीसरे को*
*पुत्र ने पिता पर चलाई गोली,शौच से आ रहे अधेड़ के पैर में लगी गोली*
खजनी थाना क्षेत्र के नैपूरा गांव में बृहस्पतिवार शाम 7 बजे एक युवक ने अपने पिता पर गोली चला दी।जहा नदी से शौच से वापस आ रहे गांव के ही एक अधेड़ के पैर में गोली लग गई। सूचना पर पहुंचे स्पेक्टर खजनी इकरार अहमद ने घायल का प्राथमिक उपचार कराया।अब वह खतरे से बाहर है। क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया महगू निषाद के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ 307 के अंतर्गत नामजद अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
बता दे खजनी थाना क्षेत्र में नैपुरा गांव निवासी हनुमान यादव के दो पुत्र थे। बड़ा पुत्र अंकित यादव इसी थाना क्षेत्र के कटवर गांव में अपने के साथ ननिहाल में रहता है और दूसरा दरोगा यादव दिमाक से कमजोर होने के कारण गांव में ही रहता था।आज सुबह पिता हनुमान ने किसी बात को लेकर अपने छोटे पुत्र दरोगा को मार दिया। इसी बात को लेकर दरोगा की माता ने अपने बड़े लड़के को फोन कर दिया।इसी बात से नाराज बड़े लड़के अंकित 6 बजे अपने गांव नैपूरा पहुंचा और अपने पिता पर असलहे से गोली चला दी। पिता ने किसी तरह भाग कर जान बचाई लेकिन नदी से शौच कर वापस आ रहे इसी गांव निवासी महगू निषाद 70 बर्ष के पैर में गोली लग गई।आनन फानन में स्वजन ने प्राइवेट हास्पिटल में उपचार कराया जो घर पर मौजूद है। अब वह खतरे से बाहर है। गोली चलाने के बाद अंकित, भाई दरोगा व पिता हनुमान फरार है ।पुलिस धारा 307 में अभियोग पंजीकृत कर रही है।