Share here

दबंगों ने घर में घुस कर महिला व महिला के लडको को पीटा प्राथमिकी दर्ज

एक तरफ योगी सरकार ने महिलाओं को सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाए वहीं दबंगों ने युवती को घर में घुस कर मार पीट कर रहे हैं

तुर्क पट्टी।तुर्क पट्टी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा झनकौल निवासी शाहिदा खातून पत्नी नूरुद्दीन ने अपनी प्रार्थना पत्र में लिखी है कि गांव ही के जमाल पुत्र मु0 शहीद ,इरफान पुत्र नुरैन, इडान पुत्र सर्फुल्लाह,शफीना पत्नी सरफो द्दी न , प्रार्थनी 19 जूलाई को अपने दरवाजे पर बैठी थी पुरानी रंजिश के चलते उपरोक्त सभी लोग ने हाकी,डंडा लेकर दौराए मै बचाव के लिए घर में भागी सभी लोग ने घर में घुस कर मुझे और मेरे लडको को मारने लगे जिससे काफी चोट आई बताते चले की इस मामले मे प्राथमिकी दर्ज हो गई है ।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *