पीएम मोदी के जन्मदिन पर सामाजिक अधिकारिता शिविर का हुआ आयोजन
न्यूज सबकी पसन्द/सरताज अहमद
कर्नलगंज, गोण्डा। 17 सिंतबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल दी गयी। जहाँ भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किया गया।
तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के डाक बंगले में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष/भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुँचे। यहाँ कर्नलगंज व कटरा बाज़ार ब्लॉक क्षेत्र के 323 दिव्यांगजनों को 551 कृत्रिम उपकरण वितरित किया गया। इस मौक़े पर कर्नलगंज भाजपा विधायक अजय सिंह, कटरा बाजार विधायक बावन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।