बीते दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
न्यूज सबकी पसन्द/सरताज अहमद
कर्नलगंज, गोण्डा। क्षेत्र में बीते कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं,जिससे सारे कार्य बंद करके लोग अपने घरों में शरण लिये बारिश बन्द होने का इंतजार कर रहे हैं। इस बारिश से ग्रामीण क्षेत्र में एक तरफ सूखे से सूख रही धान की फसल को जैसे संजीवनी मिल गई है और बारिश होने से खेतों में लगी फसल में रौनक आ गई है। वहीं दूसरी तरफ लोगो की समस्या काफी बढ़ गई है। जहाँ लोग अपने लिये नहीं बल्कि पशुओं के चारे आदि के प्रबंध के लिये बारिश में बाहर निकलने को विवश हैं। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से चारों तरफ जलभराव की स्थित बन गई है। गनीमत यह है कि सरकार ने तमाम बेघर लोगों को आवास मुहैया करा दिया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में भी कच्चे मकानों की संख्या काफी घट गई है। नही तो अब तक तमाम मिट्टी के घर गिर कर ध्वस्त हो जाते। जिससे अनेकों लोगों को उसका शिकार होना पड़ता। यही नहीं बारिश से नगर क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्या काफी बढ़ गई है। मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले लोग घरों में दुबके बैठे हैं। जिससे सरकारी राशन मिलते हुये भी भोजन संबंधी समस्या उत्पन्न हो गई है। राम अभिलाष, शेषकुमार पाण्डेय, राजेश कुमार, मनोज कुमार व अमरेश कुमार, रमेश कुमार, जगदीश ने बताया कि इसी तरह यदि बारिश होती रही तो लोगों के आशियाने गिरने लगेंगे। पशुओं के चारे का संकट उत्पन्न हो जाएगा। खेतो में लगी धान की फसल छोड़कर अन्य सभी फसलें गिरकर बरबाद होने लगेगी। मालूम हो कि बीते कई दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से बच्चे स्कूल नही जा पा रहे हैं। जो बच्चे किसी तरह स्कूल पहुंच भी जाते हैं उन्हें वापस घर आने के लिये घण्टों बारिश के बन्द होने का इंतजार करना पड़ता है। कुछ बच्चे कीचड़ में गिर जाते है जिससे उनके कपड़े व किताबे भी भीग जाती हैं। जिससे वह स्कूल जाने से कतराने लगे हैं तथा बारिश से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।