Share here

विद्युत करंट लगने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत

विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने¢

कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोंचा क़ासिमपुर में शुक्रवार की शाम मूसलाधार बारिश के दौरान सड़क किनारे बिजली के टूटे पड़े तार के चपेट में आकर दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। जहाँ विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई। वहीं मृतकों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम कोंचा क़ासिमपुर से जुड़ी है। जहाँ शुक्रवार को शाम करीब साढ़े सात बजे मूसलाधार बारिश के दौरान सड़क किनारे बिजली के टूटे पड़े तार के चपेट में आकर कोंचा कासिम पुर निवासी हरीराम के दो पुत्र नितीश कनौजिया उम्र करीब 25 वर्ष व सुमित कनौजिया 20 वर्ष के साथ गांव के ही राजा सैनी 18 वर्ष पुत्र सहजराम बाइक से बाजार जा रहे थे। तभी गांव के समीप सड़क किनारे पड़े विद्युत तार की चपेट में आकर तीनों झुलस गए। राहगीरों ने युवकों को तड़पता देख विद्युत उपकेन्द्र को फोन करके लाइन कटवाया। उसके पश्चात आनन- फानन में इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया, जहां डाक्टर मोहम्मद मुदस्सिर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल एसडीएम हीरालाल, सीओ मुन्ना उपाध्याय ने घटना का जायजा लिया। अतिरिक्त कोतवाल वेद प्रकाश शुक्ला, कस्बा चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी। यहाँ विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वहीं मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मचा है।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *