Share here

क्षेत्र भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी।

न्यूज सबकी पसन्द।सरताज अहमद

कटरा बाजार(गोण्डा) क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार। सरकार की आमद मरहबा की आवाज़ से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। शुक्रवार बारह रबीउल अव्वल के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पैगम्बर मोहम्मद सल्लल्लाहु-अलैहि-वस्सलम का जन्म दिन बड़ी धूमधाम से मनाया। सुरक्षा के लिहाज से जगह जगह पुलिस बल तैनात रही।जूलूस-ए- मोहम्मदी में बच्चे बूढ़े व जवानों ने नबी सलातो सलाम की शान में नातिया कलाम पढ़ा। शनिवार की रात मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गली मोहल्लों को दुल्हन की तरह सजाया और मस्जिदों में इबादत कर मोहम्मद साहब पर बेसबहा दुरूद व सलाम भेजा। कस्बा करनैलगंज, कटरा बाजार व विकास खंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत कौड़ाहा जगदीशपुर मोहम्मदपुर, हलधरमऊ, निन्दूरा, पहाड़ापुर सहित लगभग सभी जगह मिलादुन्नबी के मौके पर भव्य जुलूस निकालकर अमन व इंसानियत का संदेश दिया गया। आज से लगभग चौदह सौ वर्ष पूर्व हिजरी तारीख 12 रबीउल अव्वल के दिन पूरी दुनिया के लिए रहमत बनाकर भेजे गए मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्म अरब देश के मक्का शहर में हुआ था। उस समय अरब देश मे बहुत अंधकार फैला हुआ था। अरब देश मे लोग बेटियां के पैदा होते ही उसे जिंदा दफ़्न कर देते थे। वर्चस्व कायम रखने के लिए एक कबीला दूसरे कबीले को परेशान करता था। गोरे काले में फर्क व शराब व सूदखोरी आम थी। विलादत से पहले ही मोहम्मद साहेब के वालिद हज़रत अब्दुल्लाह का इंतकाल हो गया और मोहम्मद साहब जब छह वर्ष के हुए तब उनकी वालिदा आमिना इस फानी दुनिया से रेहलत कर गईं। चचा अबू तालिब व दादा अब्दुल मुत्तलिब ने मोहम्मद साहब की परवरिश की। बचपन से ही मोहम्मद साहब सरल स्वभाव व आला इखलाक के धनी थे। ज़रूरतमंदों की मदद, सबको अमन व शांति की दावत देना मोहम्मद साहब की दिनचर्या थी। चालीस वर्ष की उम्र में मोहम्मद साहब को नबूवत मिली। बिना किसी शिक़वा शिकायत के तमाम तरह के दुख मुसीबत झेलकर लोगों तक अल्लाह का संदेश पहुंचाते रहे। बुतपरस्ती की प्रथा को मना करते हुए एक अल्लाह को मानने की दावत दी। 63 साल की उम्र में मोहम्मद साहब इस दुनिया से रुखसत हो गए तब तक लगभग पूरा अरब देश मोहम्मद साहब को अल्लाह का पैगम्बर मानकर इस्लाम धर्म कबूल कर चुका था। इस मौके पर प्रतिनिधि शमीम अहमद अच्छन ने सरकार की आमद मरहबा कहते हुए उम्मत व क्षेत्र के तमाम लोगों को ईदमिलादुन्नबी की बधाई दी।


Share here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *